ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यू जर्सी में UPFNA द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ।

उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन / image provided

उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (UPFNA) द्वारा 24 जनवरी 2026 को न्यू जर्सी में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य, गरिमामय और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। यह अवसर इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि भारत के बाहर और विशेष रूप से अमेरिका में पहली बार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों में गौरव, आत्मविश्वास और नए उत्साह का संचार किया।

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित लोग / image provided

देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तियों की शुभकामनाएं
UPFNA को इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं, मंत्रियों और विशिष्ट व्यक्तित्वों के शुभकामना संदेश और पत्र प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री (MSME) माननीय जीतन राम मांझी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सहकारिता मंत्री जे. पी. एस. राठौर, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, आयुष मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के शैक्षिक सलाहकार डॉ. डी. पी. जी, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण पाल पंवार, हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, पद्म भूषण से सम्मानित प्रो. आर. बी. सिंह, पद्म श्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर, प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत देवकीनंदन ठाकुर तथा आज तक के सह-संस्थापक प्रबल प्रताप सिंह शामिल हैं।

 

कार्यक्रम / Image provided

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पियूष सिंह जी, कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया (मीडिया एवं संस्कृति विभाग) और डेरेक आर्मस्टेड, माननीय मेयर, लिंडन, न्यू जर्सी, जबकि आयोजन को कई प्रमुख सामुदायिक संगठनों और सामाजिक नेताओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय सहयोगियों में FIA के संयुक्त सचिव सुरजल पारिख, सचिव प्रीति पटेल और बोर्ड सदस्य आलोक कुमार, VHP अमेरिका (न्यू जर्सी) के अध्यक्ष संजय गुप्ता, बजाना संस्था की अध्यक्ष प्रीति कश्यप और उपाध्यक्ष सुशांत, तथा UPAGP की अर्चना शर्मा शामिल रहे।

माइनस 14 डिग्री तापमान में भी उमड़ा जनसैलाब
राज्य-स्तरीय आपात स्थिति और माइनस 14 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड के बावजूद, न्यू जर्सी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तर प्रदेशवासी कार्यक्रम में पहुंचे। यह उपस्थिति सांस्कृतिक गर्व, एकता और जिजीविषा का सशक्त उदाहरण बनी।

उत्कृष्ट आयोजन और संचालन
कार्यक्रम का सफल समन्वय  प्रशांत के. एस. दीक्षित, संस्थापक एवं ट्रस्टी, UPFNA द्वारा किया गया। मंच संचालन मती नीता त्यागी जी ने अत्यंत गरिमामय और प्रभावशाली ढंग से किया। धन्यवाद ज्ञापन अमित गुप्ता जी, अध्यक्ष UPFNA द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें ट्रस्टी डॉ. शिव शाही जी और अमित कुमार जी की विशेष उपस्थिति रही। इसके साथ ही UPFNA के पदाधिकारियों—उपाध्यक्ष मती अल्पना सिंह, सचिव मती अल्पना पाठक और कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता—का भी आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा।

 

कार्यक्रम की झलकियां / image provided

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ और रामलला का प्रसाद
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण “वंदे मातरम्” की सामूहिक प्रस्तुति रही, जो इसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की गई। इसने पूरे वातावरण को देशभक्ति और भावनाओं से ओत-प्रोत कर दिया। इसके साथ ही अयोध्या स्थित  रामलला मंदिर का पावन प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जिससे समारोह को आध्यात्मिक और भक्तिमय स्वरूप मिला।

वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान
न्यू जर्सी में आयोजित यह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह सांस्कृतिक गौरव, एकता, श्रद्धा और विश्वभर में बसे उत्तर प्रदेशवासियों के गहरे संबंधों का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा और सीमाओं के पार भी प्रदेश की जीवंत पहचान को मजबूती प्रदान की।

न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Comments

Related