ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

योग से रोशनी की ओर: डॉ. वीके राजू का संदेश

डॉ. वीके राजू ने वैश्विक भारतीय समुदाय की ओर से शुभकामनाएं दीं और योग के महत्व पर बल दिया।

योग / pexles

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और Eye Foundation of America (EFA) के संस्थापक प्रमुख डॉ. वीके राजू ने वैश्विक भारतीय समुदाय की ओर से शुभकामनाएं दीं और योग के महत्व पर बल दिया।

डॉ. राजू ने कहा, "योग मानवता को भारत का सबसे बड़ा उपहार है। यह संतुलन, उपचार और आंतरिक स्पष्टता का शाश्वत विज्ञान है।" उन्होंने EFA की मंशा को भी इससे जोड़ा—बचपन में होने वाली रोके जा सकने वाली अंधता को समाप्त करना और समग्र निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना।

यह भी पढ़ें- प्रवासी दंपतियों की अनसुनी पीड़ा, लॉ एक्सपर्ट स्तुति नाग से खास बातचीत

डॉ. राजू ने बताया कि योग केवल हठयोग नहीं है, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा के मिलन का दर्शन है। “सच्चा योग करुणा, सहनशीलता और समरसता को पोषित करता है—जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवीय गरिमा के लिए बेहद जरूरी हैं।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related