कडवा पाटीदार समाज ने दिवाली मनाई। / image provided
भारतीय संस्कृति में कहा गया है- उत्सवप्रिय जनाः, यानी भारतीय समाज त्योहारों का सच्चा प्रेमी है। इन्हीं पर्वों में सबसे पावन और आनंदमय त्योहार है दीपावली, जो अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसी भावना के साथ डालस-फोर्ट वर्थ (DFW) कडवा पाटीदार समाज ने इस बार भी दीपावली का भव्य और यादगार उत्सव मनाया। इस शानदार कार्यक्रम में करीब 275 समुदाय के सदस्य शामिल हुए। पूरे बैंक्वेट हॉल में पारंपरिक परिधानों की रंगीन छटा बिखरी हुई थी, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘ग्रैंड सेंटर’ बैंक्वेट हॉल में माताजी की आरती और राष्ट्रीय गान से हुई। सभी सदस्यों ने दीये जलाकर शुभारंभ किया और दिव्य आशीर्वाद की कामना की। इसके बाद समाज के मंच से विशेष अतिथियों और वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह हुआ।
यह भी पढ़ें- AAJC निदेशक अटारीवाला कम्युनिटी एंड टेक लीडर्स इनिशिएटिव में होंगे शामिल
इस अवसर पर DFW गुजराती समाज के प्रमुख सदस्यों, समुदाय के वरिष्ठ नेताओं और कडवा पाटीदार समाज के बुजुर्गों व दानदाताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने उनके योगदान को हृदय से सराहा।
सम्मान समारोह के बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समुदाय की नन्हीं बेटियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसके बाद वयस्क कलाकारों ने तबला वादन, गीत-संगीत और प्राचीन दोहों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा प्रसिद्ध RJ वैभव शेट ने, जिन्होंने एंकर और एंटरटेनर की भूमिका निभाई। उनकी जोशीली मेजबानी और मस्तीभरे 'कपल गेम्स' ने पूरे हॉल में ठहाकों की गूंज भर दी। इसके बाद उपस्थित लोगों ने स्वादिष्ट डिनर का आनंद लिया, जिसमें सभी ने मिलजुलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
कार्यक्रम की झलकियां। / image providedफिर शुरू हुआ दीपावली का असली रंग — गरबा-रास। रात का समापन उत्साह से भरे गरबा, रास और सनेडो के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने गुजराती परंपरा को जीवंत करते हुए नाच-गान में पूरा मन लगा दिया।
यह आयोजन DFW कडवा पाटीदार समाज की लंबी चली आ रही दीवाली परंपरा को आगे बढ़ाने वाला रहा। इस साल युवा स्वयंसेवकों की टीम ने बेहद समर्पण और ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे एक बार फिर समुदाय ने एकता, परंपरा और उत्सव के अद्भुत संगम का अनुभव किया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login