Bruhud सीनियर्स का दिवाली समारोह / Courtesy: Bruhud New York
2009 से न्यूयॉर्क में बुजुर्गों और समुदाय के लिए काम करने वाले संगठन ब्रुहद (Bruhud) न्यूयॉर्क सीनियर्स ने 8 नवंबर को क्वीन्स के हिंदू कम्युनिटी सेंटर में अपना दिवाली समारोह मनाया। इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट से 700 से ज्यादा लोग शामिल हुए। माहौल पूरी तरह उत्सव और समुदाय की एकजुटता से भरा हुआ था।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी मेहमानों के लिए डिनर से हुई, जहां लोग एक-दूसरे से मिले और दिवाली की खुशियां बांटीं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के कांसुल जनरल बिनया एस. प्रधान, जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रीम भंडारी, और डिप्टी कांसुल जनरल विशाल जे. हर्ष मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- टेक्सास में सीनियर सेवा दिवाली का भव्य आयोजन, 200 से अधिक लोग पहुंचे
संगठन के अध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि ब्रुहद न्यूयॉर्क सीनियर्स ने इस साल कई सामाजिक काम किए हैं। उन्होंने जनवरी 2025 में गुजरात के महुडी में लगाए गए मुफ्त कृत्रिम अंग शिविर का ज़िक्र किया, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों को कृत्रिम पैर-हाथ लगाए गए। जयपुर फुट की मदद से ज़रूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल और कैलिपर्स भी दिए गए।
कार्यक्रम की झलकियां। / Courtesy: Bruhud New York Seniorsकांसुल जनरल प्रधान ने अपने संबोधन में बताया कि एडिसन, बोस्टन और कोलंबस में नए भारतीय कम्युनिटी सेंटर खुल रहे हैं, जिससे प्रवासी भारतीयों को और बेहतर सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारतीय पासपोर्ट धारकों के पार्थिव अवशेषों को भारत भेजने की सेवा कांसुलेट और टीम एड मिलकर मुफ्त में उपलब्ध कराएँगे।
प्रीम भंडारी ने बताया कि भारत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है और यह भी बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, जबकि 2014 में यह दसवें स्थान पर थी।
समारोह में समुदाय के तीन सदस्यों अशोक संचेती, NYPD की कैप्टन प्रतिमा बी. माल्डोनाडो (जो इस पद पर पहुँचने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं), और अतीत जे. ठकोर—को सम्मानित किया गया।
शाम को संगीत और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ‘स्वर सरिता’ और इंडियन आइडल के गायक खुदा बख्श ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम रात 11 बजे से भी आगे चला और अंत में सभी मेहमानों को उपहार देकर समारोह को खास तरह से समाप्त किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login