एलन मस्क / Pixabay
भारत की महाराष्ट्र राज्य एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink की सेवाएं शुरू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।
स्टारलिंक एक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है जो लो-ऑर्बिट सैटेलाइट्स के जरिए दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाती है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कई मुद्दों पर बहस छिड़ गई है। इनमें मुख्य तौर पर Predatory Pricing यानी अनुचित रूप से कम दामों पर सेवाएं देना और स्पेक्ट्रम आवंटन जैसे विषय पर ज्यादा चर्चा हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार भारत में साल के अंत तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 900 मिलियन (90 करोड़) से अधिक होने की उम्मीद है। इसी बीच भारत सरकार ने जून 2025 में Starlink को लाइसेंस प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुधवार रात X पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र पहला भारतीय राज्य बनने जा रहा है जो औपचारिक रूप से स्टारलिंक के साथ साझेदारी करेगा। यह सहयोग राज्य को सैटेलाइट-आधारित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत का अग्रणी बनाएगा।
मार्च में भारत की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने SpaceX के साथ साझेदारी कर अपने ग्राहकों को स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने का ऐलान किया था।
स्टारलिंक की वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस ऑपरेशंस) लॉरेन ड्रेयर ने कहा कि वे भारत के डिजिटल विजन को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्टारलिंक को अंतिम मंज़ूरी मिलती है, हम देश के सबसे दूरदराज के इलाकों में स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों को जोड़ने के लिए उत्सुक हैं।
इस साल कई बड़ी टेक कंपनियां भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कदम उठा रही हैं। अक्टूबर में Google ने घोषणा की कि वह अगले पांच वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी ताकि यहां एक विशाल डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाया जा सके। यह अमेरिका के बाहर Google का सबसे बड़ा AI निवेश होगा।
इसके अलावा अमेरिकी कंपनियां Anthropic और OpenAI भारत में अपने ऑफिस खोलने की योजना बना रही हैं जबकि Perplexity ने जुलाई में भारतीय टेलीकॉम दिग्गज Airtel के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login