भारतीय मूल के लेखक और अकादमिक काज़िम अली को पोएट्री फाउंडेशन की ओर से 2025 पेगासस अवॉर्ड फॉर पोएट्री क्रिटिसिज़्म से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान अफ्रीकी-अमेरिकी कवयित्री लुसिल क्लिफ्टन की कविताओं पर उनकी किताब ‘Black Buffalo Woman: An Introduction to the Poetry and Poetics of Lucille Clifton’ के लिए दिया गया।
यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड हर साल पिछले वर्ष अमेरिका में प्रकाशित बेहतरीन आलोचनात्मक कृति को दिया जाता है और इसके साथ 10,000 डॉलर की नकद राशि भी मिलती है। अली की किताब को क्लिफ्टन की कविताओं के गहन अध्ययन, उनकी औपचारिक विविधता, स्पष्टता और आध्यात्मिक गहराई को उजागर करने के लिए सराहा गया।
यह भी पढ़ें- शिशिर शर्मा को फिल्म ‘कुछ सपने अपने’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
काज़िम अली के साथ ही पोएट्री फाउंडेशन ने रिगोबर्टो गोंजालेज़ को 2025 का रुथ लिली पोएट्री प्राइज और एमी स्टॉल्स को पेगासस अवॉर्ड फॉर सर्विस इन पोएट्री से नवाज़ा है। तीनों पुरस्कार विजेताओं को अक्टूबर में शिकागो में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद 24 अक्टूबर को फाउंडेशन में एक सार्वजनिक पाठ (रीडिंग) का भी आयोजन होगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login