ADVERTISEMENTs

कुमार बिड़ला को मिला USISPF वैश्विक लीडरशिप अवार्ड

वाशिंगटन डीसी में भारत के प्रमुख उद्योगपति कुमार बिड़ला को सम्मानित किया गया। USISPF ने उन्हें ग्लोबल लीडर अवार्ड दिया।

USISPF समिट में कुमार बिड़ला /

आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला को यूएस-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (USISPF) द्वारा वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। भारतीय उद्योपति को यह सम्मान वाशिंगटन, डीसी में आयोजित USISPF के वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन के दौरान दिया गया। 

यूएस-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (USISPF) के शिखर सम्मेलन में यूएस-भारत संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित व्यापार और नीति नेताओं की यूएसआईएसपीएफ की आठवीं बैठक आयोजित की गई। इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप के चीफ कुमार बिड़ला को भी आमंत्रित किया गया था। मंच पर बिड़ला को यूएसआईएसपीएफ वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार दिया गया। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video