ADVERTISEMENTs

CoHNA, पुलिस का खास सेमिनार, 'घृणा' से निपटने पर होगा मंथन

CoHNA-कनाडा और प्रशासन संयुक्त कार्यक्रम हिंदू समुदाय को घृणा अपराधों के प्रति जागरूकता और सुरक्षा को मजबूती देने के लिए साझा प्रयासों का हिस्सा है।

कार्यक्रम का पोस्टर / X/@CoHNA

उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन (CoHNA)-कनाडा एक संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसका शीर्षक 'सुरक्षा: हिंदू-विरोधी भावना का मुकाबला और घृणा अपराधों का समाधान' ('SURAKSHA: Combating Hinduphobia & Addressing Hate Crimes') है। सेमिनार का उद्देश्य मॉन्ट्रियल के हिंदू समुदाय को घृणा अपराधों के प्रति जागरूक, सुरक्षित और सक्रिय रहने के लिए सशक्त बनाना है। 

यह संवाद कार्यक्रम 24 अगस्त को आयोजित होगा। जिसमें मॉन्ट्रियल पुलिस सहयोग करेगी। पूर्वी मानक समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस सत्र में घृणा अपराध और घृणा घटना के बीच अंतर, घृणा अपराध का सामना करते या देखते समय क्या करना चाहिए और ऐसे अपराधों के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में पुलिस की मदद कैसे करें, जैसे प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video