भारत के लिए यूके पीएम कीर स्टार्मर भी सुनक से कम नहीं, जानें खास वजह
December 2024 103 views 01 Min 52 Secभारतीय मूल के ऋषि सुनक की जगह जब यूके में लेबर पार्टी ने चुनाव जीता और कीर स्टार्मर के हाथों देश की कमान आई। तब भारतीय लोग फिक्रमंद थे कि अब भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों का क्या होगा? लेकिन संतोषजनक बात यह है कि सुनक की तरह स्टार्मर भी भारत के हित को लेकर चिंतित हैं। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब, स्टार्मर ने पीएम पद संभालते ही विदेश मंत्री की बागडोर डेविड लैमी को सौंपी थी।
- Tags:
- India
- UK
- PM Keir
- Rishi Sunak
- Narendra Modi