ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने वरिष्ठ सलाहकार (Senior Adviser) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक बैंक तेजी से बदलती भू-राजनीतिक और नियामकीय परिस्थितियों के बीच मार्गदर्शन की जरूरत महसूस कर रहे हैं।
यह सुनक के लिए गोल्डमैन सैक्स में वापसी भी है। उन्होंने साल 2000 में यहां समर इंटर्नशिप की थी और 2001 से 2004 तक एनालिस्ट के तौर पर कार्य किया था। अब वे बैंक के वैश्विक ग्राहकों को आर्थिक और भू-राजनीतिक मामलों पर सलाह देंगे।
गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने कहा, "वह अपने अनोखे अनुभव और समझ के जरिए दुनियाभर के ग्राहकों को अहम विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।"
यह भी पढ़ें- US से भारत खरीदेगा 10% कुकिंग गैस, ट्रेड गैप भरने की तैयारी
इस कदम को उस बढ़ते चलन से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें पूर्व नीति-निर्माता अब वित्तीय क्षेत्र में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। इससे पहले पूर्व चांसलर जॉर्ज ऑस्बॉर्न ब्लैकरॉक के सलाहकार बने थे और साजिद जाविद इनवेस्टमेंट फर्म सेंट्रिकस के पार्टनर।
ऋषि सुनक ने अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक यूके के प्रधानमंत्री और इससे पहले फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक चांसलर ऑफ द एक्सचेकर (वित्त मंत्री) के रूप में कार्य किया था। 2024 के आम चुनावों में लेबर पार्टी से भारी हार के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल वह रिचमंड और नॉर्थऑलर्टन से सांसद हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login