बॉलिवुड की चर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी ग्लोबल होने जा रही है। भूल भुलैया-3 के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म में अमेरिकन रैपर पिटबुल और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी योगदान रहेगा।
दरअसल फिल्म के एक गीत के लिए पिटबुल और दोसांझ को जोड़ा गया है। इस गीत को आवाज दी है नीरज श्रीधर ने और म्यूजिक कंपोजिशन तनिष्क बागची का है। अनीस बज्मी की भूल भूलैया सीरीज की तीसरी कड़ी आगामी 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
कार्तिक आर्यन दूसरी कड़ी की तरह इस फिल्म में भी रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। उन्होंने एक्स पर गीत का टीजर शेयर किया है। इसमें कार्तिक फिल्म की जानी पहचानी धुन पर डांस करते दिख रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में पिटबुल का सिग्नेचर मि. वर्ल्डवाइड कैचफ्रेज गूंज रहा है।
Rooh Baba goes Global with the Coolest Collab
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 15, 2024
DILJIT x PITBULL
N the OG NEERAJ
Get Ready for the #SpookySlide #BhoolBhulaiyaa3 This Diwali #YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali#BhoolBhulaiyaa3TitleTrack song out tomorrow https://t.co/YvbjZTeWmu @pitbull @diljitdosanjh… pic.twitter.com/XYKQJoUxAw
कार्तिक आर्यन ने पोस्ट में लिखा कि रूह बाबा ग्लोबल हो गए हैं। दिलजीत और पिटबुल के साथ कूल कोलेबरेशन किया है। स्पूकी स्लाइड के लिए तैयार हो जाइए।
बता दें कि भूल भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी मंजूलिका के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा माधुरी दीक्षित एक रहस्यमयी ट्विस्ट लेकर फिल्म में एंट्री करेंगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login