ADVERTISEMENTs

भूल भुलैया-3 में पिट्बुल-दिलजीत दोसांझ के साथ हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन दूसरी कड़ी की तरह इस फिल्म में भी रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। उन्होंने एक्स पर गीत का टीजर शेयर किया है।

भूल भूलैया सीरीज की तीसरी कड़ी आगामी 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।  / Photo Courtesy #X@Kartik Aaryan

बॉलिवुड की चर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी ग्लोबल होने जा रही है। भूल भुलैया-3 के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म में अमेरिकन रैपर पिटबुल और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी योगदान रहेगा। 

दरअसल फिल्म के एक गीत के लिए पिटबुल और दोसांझ को जोड़ा गया है। इस गीत को आवाज दी है नीरज श्रीधर ने और म्यूजिक कंपोजिशन तनिष्क बागची का है। अनीस बज्मी की भूल भूलैया सीरीज की तीसरी कड़ी आगामी 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। 

कार्तिक आर्यन दूसरी कड़ी की तरह इस फिल्म में भी रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। उन्होंने एक्स पर गीत का टीजर शेयर किया है। इसमें कार्तिक फिल्म की जानी पहचानी धुन पर डांस करते दिख रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में पिटबुल का सिग्नेचर मि. वर्ल्डवाइड कैचफ्रेज गूंज रहा है। 




कार्तिक आर्यन ने पोस्ट में लिखा कि रूह बाबा ग्लोबल हो गए हैं। दिलजीत और पिटबुल के साथ कूल कोलेबरेशन किया है। स्पूकी स्लाइड के लिए तैयार हो जाइए। 

बता दें कि भूल भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी मंजूलिका के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा माधुरी दीक्षित एक रहस्यमयी ट्विस्ट लेकर फिल्म में एंट्री करेंगी। 


 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//