विंडसर्फ के हाथ से 3 अरब डॉलर का ओपनएआई सौदा फिसलने के बाद भारतीय मूल के वरुण मोहन नाम लगातार चर्चा में है। हाल ही में वरुण ने में गूगल में ज्वॉइन किया है। वहीं एक बयान में कॉग्निशन के सीईओ स्कॉट वू ने भी वरुण मोहन और डगलस चेन की आलोचना की। वू ने कहा कि अंत में धैर्य सिर्फ संस्थापक को ही रखना पड़ता है। इस बीच विंडसर्फ में सीईओ पद छोड़ने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
वरुण मोहने और डगलस चेन के कंपनी से बाहर निकलने के निर्णय को लेकर कहा, "यह बात सही है कि अगर आप संस्थापक हैं, तो आपको के हर हाल में डूबती जहाज के साथ उस क्षण तक बचाने का प्रयास करना होगा, जब तक जहज डूब ना जाए। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह निराशाजनक है।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login