अमेरिका की सबसे बड़ी आईटी सेवा संगठनों की संस्था ITServe Alliance के सदस्यों ने दो महीने में 2.1 करोड़ कदम चलकर स्वास्थ्य और एकता की नई मिसाल पेश की है। ITServe के इस 'स्टेप्स चैलेंज' में 50 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें से चार ने अकेले ही 10 लाख से अधिक कदम पूरे किए।
ITServe के नेशनल प्रेसिडेंट 2025, अंजू वल्लभनेनी ने इसे संस्था के लिए “गौरवशाली उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ फिटनेस नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता और प्रेरणा का प्रतीक है। इस चुनौती को स्वीकार करने वाले सभी सदस्यों को बधाई।”
इस अनोखे हेल्थ चैलेंज का नेतृत्व ITServe के स्पोर्ट्स और वेलनेस चेयर, सुरेश पुन्ना ने किया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कदमों की गिनती नहीं थी, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, आपसी जुड़ाव और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक थी। हर प्रतिभागी पर गर्व है जिन्होंने खुद को चुनौती दी और इसे पूरा किया।”
चैलेंज की मुख्य उपलब्धियां
सर्वाधिक 12 लाख कदम चलकर सीताराम मुक्कामाला शीर्ष पर रहे
4 प्रतिभागियों ने 10 लाख से अधिक कदम पूरे किए
15+ सदस्यों ने आधा मिलियन कदम पार किए
41 प्रतिभागियों ने 1 लाख से अधिक कदम दर्ज किए
कुल 2.1 करोड़ से अधिक कदम दर्ज हुए
शीर्ष 4 प्रतिभागी
सीताराम मुक्कामाला – 12 लाख कदम
सुनील पंत्रा – 10.9 लाख कदम
राजा सज्जा – 10.5 लाख कदम
पालनियप्पन सुब्रमणियन – 10 लाख कदम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login