ADVERTISEMENTs

CRY अमेरिका की पहल: क्रिकेट से बदलेगा बचपन

इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें करीब 100 क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए और पहली बार तीन ऑल-वुमन क्रिकेट टीमों ने भी हिस्सा लिया।

CRY अमेरिका द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट CRYket 2025 का आयोजन 19 जुलाई को न्यू जर्सी के जॉनसन पार्क में किया गया। इस आयोजन में 11 टीमों ने हिस्सा लिया और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बल्ला उठाया। इस इवेंट से जुटाई गई राशि का उपयोग बाल श्रम, कुपोषण और लड़कियों के प्रति भेदभाव को खत्म करने के लिए CRY के प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें करीब 100 क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए और पहली बार तीन ऑल-वुमन क्रिकेट टीमों ने भी हिस्सा लिया। अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम की ओपनर दिशा ढींगरा की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष: अमेरिका-भारत 'निसार' मिशन क्रांति की तैयार में

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम DTCC के कप्तान आनंद चुरी ने कहा, “CRYket का हमें हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। मैं बच्चों से कहना चाहूंगा कि बड़े सपने देखें, मदद मांगने से ना डरें, सही लोग हमेशा साथ देने को तैयार होंगे।” वहीं दिशा ढींगरा ने कहा, “मुझे इस इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हुई। मेरा युवाओं को यही संदेश है कि हमेशा समुदाय के लिए कुछ करने की कोशिश करें, मेहनत करें और लगातार अभ्यास करते रहें।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video