अमेरिका की मशहूर पिज्जा चेन पापा जॉन्स इंटरनेशनल एक बार फिर भारत लौट रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले दस सालों में 650 स्टोर्स खोलने का है। पापा जॉन्स ने साल 2017 में भारत से अपना बिजनेस बंद कर दिया था। उस वक्त कंपनी की परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। लेकिन अब कंपनी ने फिर से एंट्री लेने का फैसला किया है।
पल्सर कैपिटल के मेनेजिंग पार्टनर विश नारायण ने बताया कि इस साल अक्टूबर से बेंगलुरु में पहला नया स्टोर खुल जाएगा। इसके लिए इंडियन इन्वेस्टमेंट हाउस और यूएई की PJP इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप मिलकर मास्टर फ्रेंचाइजी संभाल रहे हैं।
कंपनी ने बताया कि उसने अप्रैल 2023 में भी भारत में दोबारा से प्रवेश करने की कोशिश की थी। दरअसल भारतीय मार्केट में अभी हालात आसान नहीं हैं। लोग धीरे-धीरे फास्ट-फूड पर खर्च कम कर रहे हैं। इतना ही नहीं 2200 आउटलेट्स के साथ Domino’s और 950 आउटलेट्स वाली Pizza Hut जैसी बड़ी चेन पहले से ही बाजार में मौजूद हैं। इसके अलावा Pizza Bakery और Pizza Express जैसी छोटी लेकिन प्रीमियम चेन भी मुकाबला दे रही हैं।
इसके बावजूद पल्सर कैपिटल का दांव भारत की लंबी अवधि की क्षमता पर है। उनका मानना है कि जैसे डव साबुन बनाने वाली कंपनी Hindustan Unilever और बड़ी ब्रुअरी कंपनी Heineken भारत में निवेश बढ़ा रहे हैं, वैसे ही पापा जॉन्स भी यहां की 140 करोड़ की आबादी को देखते हुए बड़ा मौका मान रहा है।
पापा जॉन्स का मानना है कि भारत में अभी पिज्जा और फास्ट-फूड कैटेगरी पूरी तरह भरी नहीं है। कंपनी का कहना है कि यह ‘अंडर-पेनेट्रेटेड’ मार्केट है और यहां ग्रोथ की बड़ी संभावना है।
पापा जॉन्स भारतीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए अपनी पिज्जा रेसिपी को लोकलाइज करेगा। ठीक उसी तरह जैसे KFC पनीर जिंगर, Domino’s चिकन टिक्का पिज्जा और Subway आलू टिक्की सब के जरिए कर रहा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login