भारत के कर्नाटक राज्य में सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को उनकी पहली आईपीएल जीत के बाद 4 जून को हुए भीषण भगदड़ हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक घायल हुए थे। यह हादसा बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुआ था, जब लाखों की भीड़ विराट कोहली और उनकी टीम का जश्न मनाने जुटी थी।
RCB ने बिना अनुमति निकाला था विजय जुलूस
राज्य सरकार की 17 जुलाई को सार्वजनिक हुई जांच रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली थी और न ही आयोजन के बारे में पर्याप्त जानकारी दी थी, जिसके चलते पुलिस ने इसे मंजूरी नहीं दी। बावजूद इसके, टीम ने विजय जुलूस निकालने का फैसला किया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकी हमला: एक भारतीय की हत्या, एक अगवा
RCB अधिकारी सहित चार गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में RCB के एक वरिष्ठ अधिकारी, इवेंट कंपनी DNA और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े चार लोगों को हिरासत में लिया है। अब तक RCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कोहली और मोदी ने जताया शोक
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे "दिल दहला देने वाली घटना" बताया। वहीं, विराट कोहली ने कहा कि वह "शब्दों से परे हैं"। भारत के कोच गौतम गंभीर ने इस पर कहा कि वे कभी भी रोड शो के पक्ष में नहीं थे और यदि प्रशासन तैयार नहीं था, तो ऐसी इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए थी।
14 से 29 वर्ष के थे मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग 14 से 29 साल की उम्र के थे। यह हादसा उस समय हुआ जब खिलाड़ी अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी के साथ स्टेडियम के पास जश्न मना रहे थे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login