ADVERTISEMENTs

ज़ेवियर यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह, होनहारों ने लिया सेवा का संकल्प

समारोह में 200 से अधिक मेहमान – परिजन, मित्र और फैकल्टी सदस्य शामिल हुए। शुरुआत अमेरिका, कनाडा और अरूबा के राष्ट्रगानों से हुई।

दीक्षांत समारोह /

ज़ेवियर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन और स्कूल ऑफ नर्सिंग ने अपना संयुक्त दीक्षांत समारोह 2025 में बेहद गरिमामय और भावनात्मक माहौल में मनाया। यह समारोह अरूबा के प्रतिष्ठित मैरियट होटल के ग्रैंड बॉलरूम में आयोजित हुआ, जिसमें 43 मेडिकल और 4 नर्सिंग छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।

समारोह में 200 से अधिक मेहमान – परिजन, मित्र और फैकल्टी सदस्य  शामिल हुए। जो लोग समारोह में शरीक नहीं हो सके, उनके लिए इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम भी किया गया। समारोह की शुरुआत अमेरिका, कनाडा और अरूबा के राष्ट्रगानों से हुई, जिससे ज़ेवियर यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और विविध छात्र समुदाय की भावना झलकी।

चीफ एकेडमिक ऑफिसर, डॉ. अरुण दुबे   ने छात्रों की कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की। चेयरमैन एडविन केसी ने छात्रों से कहा, “आप ही वह उत्तर हैं जिसकी आज दुनिया को ज़रूरत है। पसीना बहाओ, तब ही सफलता पाओगे।” चांसलर डॉ. जे.जी. भट ने मेडिकल क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और छात्रों से जीवन भर जिज्ञासु और सीखने को तत्पर बने रहने का आह्वान किया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video