पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई के बाद भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। खन्ना ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तनाव के इस माहौल में कोई जवाबी कार्रवाई न करे।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को तानाशाह बताते हुए रो खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान में 'कोई ईमानदार आवाज' नहीं बची है। इसके साथ ही अमेरिकी कांग्रेस सदस्य ने दोनों देशों और क्षेत्र के बीच तनाव कम करने का आह्वान किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
राजदूत क्वात्रा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य हैवानों से न्याय करना
कांग्रेस सदस्य ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। सबसे जरूरी बात तनाव कम करना है। मेरा मतलब है कि पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था और निर्दोष लोग मारे गए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कुछ आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिली। अब सबसे महत्वपूर्ण बात तनाव कम करना है।
डेमोक्रेट ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की टीम में ऐसे लोग होंगे जो इस क्षेत्र और इसकी कूटनीतिक राजनीति को समझते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं केवल यही कह रहा हूं कि वे (भारत और पाकिस्तान) सदियों से लड़ रहे हैं...ब्रिटिश उपनिवेशवाद ने ही विभाजन को बढ़ावा दिया, जिसने वहां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कुछ विभाजन को विस्तार दिया। इस क्षेत्र को वास्तव में समझना महत्वपूर्ण है और हमें वृद्धि के लिए एक ईमानदार मध्यस्थ बनने की आवश्यकता है।
मुनीर को तानाशाह कहते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अब 'कोई ईमानदार आवाज' नहीं बची है। उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने और भारत के हमले के खिलाफ़ उनकी किसी भी प्रतिशोधात्मक योजना को रोकने का भी आह्वान किया।
My discussion on @TheSourceCNN about the tense situation between India and Pakistan and the way forward. pic.twitter.com/0g3wefRjvz
— Ro Khanna (@RoKhanna) May 7, 2025
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login