Melissa की मौत के पीछे छुपा है गर्भपात अधिकारों का संघर्ष?
2025 108 views 01 Min 59 Sec
मिनेसोटा में दो सांसदों को गोली मारे जाने की घटना के बाद हड़कंप मचा है। पहली घटना में बदमाशों ने मिनेसोटा हाउस की पूर्व स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की घर में घुसकर हत्या कर दी। दूसरी घटना में सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी यवेटे को चैंपलिन में गोली मारी गई। हॉफमैन और येवेट का अस्पताल में इलाज चल रहा है, दोनो की हालत स्थिर बताई जा रही है...इन सब के बीच बड़ा सवाल प्रतिनिधियों पर हमले की वजह को लेकर है। गिरफ्तार आरोपी की कथित पुलिस कार से मिले दस्तावेज संघीय एजेंसी FBI के लिए अहम हैं...जिसमें बदमाशों के मैनिफेस्टो और संभावित टारगेट्स की लिस्ट मौजूद है...