अमेरिका में गोल्ड कार्ड वीजा: अमीर प्रवासियों के लिए नया रास्ता, भारतीयों पर क्या असर
March 2025 75 views 02 Min 02 Sec
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में "गोल्ड कार्ड" रेजिडेंसी परमिट की घोषणा की है, जो अमीर प्रवासियों के लिए अमेरिकी नागरिकता पाने का एक नया और तेज़ रास्ता होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नई योजना मौजूदा EB-5 इन्वेस्टर वीज़ा प्रोग्राम की जगह ले सकती है, जो अब तक विदेशी निवेशकों के लिए स्थायी निवास पाने का एक लोकप्रिय जरिया था।