तीन देशों की यात्रा पर निकले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले चरण में नीदरलैंड पहुंचे। विदेश मंत्री ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों की मजबूती में डायस्पोरा के योगदान की सराहना की।
एक X पोस्ट में विदेशमंत्री जयशंकर ने लिखा- भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की। भारत और नीदरलैंड के बीच मजबूत संबंध बनाने में समुदाय के योगदान की सराहना की।
Interacted with representatives of the Indian community this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 19, 2025
Value the contribution of the community to building a stronger relationship between India and the Netherlands.
pic.twitter.com/bPWk0GrebV
जयशंकर ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संदेश दिया। एक X पोस्ट में विदेशमंत्री जयशंकर ने लिखा- प्रधानमंत्री मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।
Delighted to call on PM Dick Schoof today in The Hague.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 20, 2025
Conveyed the warm greetings of PM @narendramodi and thanked him for the Netherlands’ firm and resolute stance against terrorism.
Appreciate his commitment to taking the India-Netherlands partnership to newer heights.… pic.twitter.com/nmJbmvdtBN
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने नीदरलैंड दौरे के पहले दिन सोमवार को वहां के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्दकैंप से मुलाकात की। इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले पर नीदरलैंड के समर्थन के लिए आभार जताया।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में नीदरलैंड सरकार की मेहमाननवाजी की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि नीदरलैंड के विदेश मंत्री के साथ बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : इजराइल में भारत ने दी अमेरिका की मिसाल, पाकिस्तान को घेरा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नीदरलैंड समेत कई देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया है। आतंकी हमले के बाद 7 मई को की गई सैन्य कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों को खत्म कर दिया था।
उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 3-4 दिन तक सशस्त्र संघर्ष हुआ और 10 मई से दोनों देशों के बीच संघर्षविराम है। भारत का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ उसका अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत विदेशों में राजनयिक और कूटनीतिक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए भी अपना अभियान जारी रखे हुए है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login