ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 30 जुलाई को ब्रिटेन की दक्षिण-पश्चिम इंग्लैड स्थित ग्लूस्टरशायर क्राउन कोर्ट में 54 वर्षीय नरिदर कौर को रिटेल विक्रेताओं और अन्य व्यापारियों को हजारों पाउंड की धोखाधड़ी का दोषी पाया गया है।
नरिंदर कौर को मार्च 2023 में धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अदालत की कारवाई में बाधा डालने समेत कुल 26 मामलों में दोषी पाया गया था। नरिंदर कौर को नीना टियारा के नाम से भी जाना जाता है।
अभियोक्ताओं ने कहा कि कौर ने बड़े पैमाने पर पहले दुकानों से सामान चुराया और बाद में उन सामानों को दुकानदारों को ही यह कहकर वापस कर दिया कि वह सामान उसने उन्हीं दुकानदारों से खरीदा था। ऐसे कौर ने वो सामान दुकानदारों को वापस किया जो उसने कभी खरीदा ही नहीं था और उनसे हजारों पाउंड कैश के तौर पर वापस ले लिए।
अदालत में बताया गया कि कौर ने ऐसे 1000 से अधिक दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी की। जुलाई 2015 और सितंबर 2019 के बीच कौर ने कथित तौर पर लगभग हर सप्ताह 2,500 अमेरिकी डॉलर (£2,000) का रिफंड प्राप्त किया जो कि धोखाधड़ी वाले रिफंड और चोरी के सामान में कुल मिलाकर पांच लाख पाउंड से अधिक था।
खास बात ये भी है कि कौर की इन गतिविधियों की जांच चल रही थी। बावजूद इसके कौर ने कई लोगों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी बेईमानी से हासिल की और उनका भी दुरुपयोग किया।
वेस्ट मर्सिया पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के धोखाधड़ी जांचकर्ता स्टीव ट्रिस्ट्राम बताते हैं कि आज की यह सजा एक स्पष्ट संदेश देती है कि वेस्ट मर्सिया पुलिस धोखेबाजों से गंभीरता से निपटती है। कौर एक आदतन अपराधी है जिसने देश में कई अपराध किए हैं। पकड़े जाने के बावजूद कौर को अपने इन कृत्यों पर जरा भी पछतावा नहीं था।
ऐसे में साल 2018 में पुलिस बल ने कौर की जांच का जिम्मा संभालते हुए ब्रिटेन की नेशनल बिजनेस क्राइम सॉल्यूशन के साथ हाथ मिलाया। ट्रिस्ट्राम ने बताया कि हमनें कौर की आपराधिक गतिविधियों की जांच की और उनके बैंक अकाउंट्स में धोखाधड़ी से जुड़ीं गतिविधियां देखीं। इसके बाद जाकर हमनें कौर को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करने का काम किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login