एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने साफ कर दिया है कि इस साल का T20 एशिया कप 2025 अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। 26 जुलाई को ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट प्रमुख मोशिन नक़वी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध ठप पड़े हैं और दोनों टीमें अब सिर्फ तटस्थ मैदानों पर ही आमने-सामने होती हैं। इस साल अप्रैल में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक चले भीषण संघर्ष ने तनाव को और भड़का दिया। इस टकराव में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
भारत-पाक मुकाबला
मोशिन नक़वी ने ग्रुप स्टेज का शेड्यूल भी जारी किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के मुकाबले से होगी। वहीं, करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होगा — भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जो 14 सितंबर को रखा गया है।
यह भी पढ़ें- 'लोहे के चने चबाने' जैसा है अमेरिका में भारतीय छात्रों का नौकरी लेना
ग्रुप विभाजन
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, मेज़बान UAE और ओमान हैं।
ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग।
ग्रुप चरण के बाद सुपर फोर स्टेज होगा, जिसमें शीर्ष टीमें भिड़ेंगी। फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
8 टीमों की भागीदारी
एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश मिला है। जबकि UAE, ओमान और हांगकांग ने ACC प्रीमियर कप में शीर्ष 3 में रहकर जगह बनाई।
T20 वर्ल्ड कप की तैयारी
पिछली बार एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में हुआ था, लेकिन इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल भारत में T20 वर्ल्ड कप होना है और यह टूर्नामेंट उसकी तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login