ADVERTISEMENTs

Netflix की नई फिल्म Best of the Best में दिखेंगी मैत्रेयी रामकृष्णन, डांस और दोस्ती में कॉमेडी तड़का

फिल्म में उनके साथ प्रियंका केडिया और मशहूर कॉमेडियन हसन मिन्हाज भी अहम किरदारों में होंगे।

मैत्रेयी रामकृष्णन / X/@Maitreyi Ramakrishnan

नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली डांस-बेस्ड कॉमेडी फिल्म ‘Best of the Best’ की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में Never Have I Ever फेम मैत्रेयी रामकृष्णन लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ प्रियंका केडिया और मशहूर कॉमेडियन हसन मिन्हाज भी अहम किरदारों में होंगे।

यह भी पढ़ें- आमिर खान: एक साधक, स्टार और कहानीकार

कहानी
फिल्म की कहानी माया (मैत्रेयी रामकृष्णन) और अंजलि (प्रियंका केडिया) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों बचपन की सहेलियां हैं और अपने कॉलेज की प्रतिस्पर्धी बॉलीवुड डांस टीम में शामिल होती हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे नेशनल चैंपियनशिप की ओर बढ़ती हैं, उन्हें पता चलता है कि यह सफर जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं। इसमें दोस्ती, प्रतिद्वंद्विता और जबरदस्त कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलेगा।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video