ADVERTISEMENTs

पद्मश्री कनुभाई टेलर पहुंचे अटलांटा, गुजराती समाज ने किया भव्य स्वागत

कनुभाई टेलर को अनूठी पहलों और समाजसेवा के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2011 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा।

पद्मश्री कनुभाई टेलर पहुंचे अटलांटा / Image: Provided

पद्मश्री सम्मानित कनुभाई टेलर का हाल ही में अटलांटा आगमन हुआ, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने प्रवास के दौरान कनुभाई टेलर ने बीएपीएस मंदिर, गधापुरधाम मंदिर और एसएमवीएस मंदिर का दौरा किया। उन्होंने अपने जीवन की प्रेरणादायी यात्रा और समाजसेवा के अनुभवों को समुदाय के साथ साझा किया।

यह भी पढ़ें- न्यू जर्सी में साउथ एशियन संगठनों का पावर शो, भव्य प्रोग्राम में 300 लोग जुटे

गुजराती समाज ऑफ अटलांटा की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में अध्यक्ष विनोद कसवाला, बिहारी पटेल, मनोज बारोट, रोटरी सदस्य चतुर्भाई छभाया, मुस्तफा अजमेरी, पूर्व अध्यक्ष वासुदेव पटेल, रमेश सुहागिया, बीएपीएस से जयंतीभाई पटेल, रोटरी अध्यक्ष भारवेबेन, गिरीशभाई मुखी, अमृतभाई पटेल, प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई प्रमुख सामुदायिक सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर चतुर्भाई छभाया और रोटरी क्लब ऑफ अटलांटा की ओर से विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video