ADVERTISEMENTs

पाकिस्तान ने कश्मीर में पकड़े गए भारतीय BSF जवान को लौटाया

भारतीय सीमा रक्षक बल के जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल, 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, जिन्हें अब पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ ने एक बयान में इसकी पुष्ट भी कर दी है।

फाइल फोटो / Reuters

पहलगाम में हुए आतंकी  हमले के एक दिन पर पाकिस्तान की सेना द्वारा पकड़े गए बीएसएफ जवान को अब पाकिस्तान ने भारत वापस भेज दिया है। 15 मई से अब तक बीएसएफ जवान  पूर्णम कुमार शॉ पाक सेना की हिरासत में थे। एक बयान में बीएसएफ ने शॉ के भारत वापसी की पुष्टि की है। 

भारतीय सीमा रक्षक बल के जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल, 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, जिन्हें अब पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, "सीमा सुरक्षा बल के जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल, 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को भारत को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने अपने बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ  हस्तांतरण प्रक्रिया "शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार" की गई। 

पहलगाम में हुए  आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया। सेना के मुताबिक इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए। 

वहीं दूसरी ओर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन भारत ने हमले का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है, जिसके बाद तीखी धमकियों और कूटनीतिक जवाबी कार्रवाई की श्रृंखला शुरू हो गई है। जबकि इस्लामाबाद ने आरोपों को खारिज करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोई राजा नहीं! ट्रम्प के खिलाफ लाया जाए महाभियोग: सांसद श्री थानेदार 
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//