एक भारतीय मूल का स्टार्टअप एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक, रिलीज से पहले दर्शकों की रिएक्शन का अनुमान लगाकर, हॉलीवुड में डेटा-संचालित क्रांति (Data-Driven Revolution) ला रहा है। बता दें, एंतरोप्रोन्शिप विजय आनंद द्वारा स्थापित क्वांटन मीडिया ने दुनिया का पहला बायोमेट्रिक- बेस्ड ऑडियंस टेस्टिंग प्लेटफॉर्म (World’s first biometric-based audience testing) बनाया है, जिसे 150 अरब डॉलर के ग्लोबल मार्केट में स्टूडियो की महंगी असफलताओं को कम करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां 93 प्रतिशत फिल्में और शो कर्मिशियल रूप से सफल नहीं होते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login