ADVERTISEMENTs

भारतवंशी रश्मि अदावल की ऊंची छलांग, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में मिला अहम पद

रश्मि अदावल कंस्युमर कम्युनिकेशन और विज़ुअल कम्युनिकेशन पर गहन शोध के लिए जानी जाती हैं।

रश्मि अदावल /

भारतीय मूल की प्रोफेसर रश्मि अदावल को यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी के कार्ल एच. लिंडनर कॉलेज ऑफ बिज़नेस में साइनेज और विज़ुअल मार्केटिंग के लिए जेम्स एस. वोमैक/जेमिनी चेयर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर प्रोफेसर एमेरिटस जेम्स केलारिस की जगह लेंगी।

रश्मि अदावल उपभोक्ता व्यवहार और विज़ुअल कम्युनिकेशन पर गहन शोध के लिए जानी जाती हैं। नए पद पर रहते हुए वे विज्ञापन, उत्पाद डिज़ाइन और साइनेज में उपयोग होने वाली दृश्य जानकारी (visual information) को उपभोक्ता कैसे समझते हैं — इस पर अपना शोध और गहराई से आगे बढ़ाएंगी।

यह भी पढ़ें- Alzheimer के लिए खास ब्लड टेस्ट! अभय मोघेकर का अहम रोल

उन्होंने कहा कि मैं यह समझने की कोशिश करती हूं कि उपभोक्ता विज्ञापन और उत्पाद डिज़ाइन में दृश्य जानकारी को कैसे नोटिस करते हैं और उसकी व्याख्या करते हैं। यह रिसर्च चेयर मुझे इस दिशा में अपना काम जारी रखने का अवसर देगी, जिससे साइनेज इंडस्ट्री और मार्केटर्स दोनों को लाभ होगा।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video