भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट टीम में शानदार वापसी करते हुए लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स की पहली टेस्ट फिफ्टी ने भारत की बढ़त को कमजोर कर दिया।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन देकर इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर समेट दी। एक समय इंग्लैंड 251/4 से बढ़त बनाता दिख रहा था, लेकिन बुमराह ने सात गेंदों में तीन विकेट लेकर स्कोर 271/7 कर दिया। उन्होंने जो रूट (100), बेन स्टोक्स (44) और क्रिस वोक्स (0) को पवेलियन भेजा।
कार्स और स्मिथ ने भारत को किया निराश
जब लगा कि भारत इंग्लैंड को 300 के आसपास समेट देगा, तब ब्रायडन कार्स (56) और विकेटकीपर जेमी स्मिथ (51) ने आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर मैच को संतुलन में ला दिया। स्मिथ को पांच रन पर KL राहुल ने स्लिप में छोड़ा, जिसका भारत को भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ा। उन्होंने 52 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। स्मिथ इसके पहले भी दूसरे टेस्ट में 184 और 88 रन* बना चुके हैं, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
यह भी पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप पर नजर, बदला कोचिंग स्टाइल
रूट ने बनाई 37वीं टेस्ट सेंचुरी
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, जो पहली रात 99* रन पर थे, उन्होंने दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस लिस्ट में अब वह पांचवें स्थान पर हैं, जहां सबसे ऊपर भारत के सचिन तेंदुलकर (51 शतक) हैं।
बुमराह का जलवा और टीम इंडिया की चूक
बुमराह का प्रदर्शन उनके क्लास का सबूत रहा। उन्होंने न केवल स्टोक्स और रूट को पटखनी दी, बल्कि आखिरी में जॉफ्रा आर्चर को बोल्ड कर पांच विकेट पूरे किए। विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के चलते ध्रुव जुरेल को मौका मिला, जिन्होंने वोक्स का कैच लेकर बुमराह को हैट्रिक का मौका दिलाया, हालांकि वह पूरी नहीं हो पाई।
वहीं, गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/85) भी असरदार रहे, लेकिन उन्हें स्मिथ और कार्स के ड्रॉप कैचों की वजह से सफलता देर से मिली। कार्स को आकाश दीप ने 45 पर और एक बार फिर बाद में भी मौका दिया। कार्स ने 77 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जिसमें एक शानदार सीधा छक्का भी शामिल था। अंततः वे सिराज की यॉर्कर पर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login