ADVERTISEMENTs

भारत ने शुरू किया नया OCI पोर्टल, अब मिलेंगी उन्नत सुविधाएं

नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक OCI कार्डधारकों और नए यूजर्स के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करेगा।

अमित शाह नई दिल्ली में पोर्टल का शुभारंभ करते हुए। / X/@AmitShah

ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अप-टू-डेट यूजर इंटरफेस के साथ नए OCI पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 19 मई को नई दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉन्च किया। 

पिछले एक दशक में हुई तकनीकी प्रगति और OCI कार्डधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा कमियों को दूर करने और यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नया OCI पोर्टल विकसित किया गया है। नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक OCI कार्डधारकों और नए यूजर्स के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करेगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने OCI कार्डधारक मूल नागरिकों को विश्वस्तरीय आव्रजन सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयास कर रहा है। ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अप-टू-डेट यूजर इंटरफेस के साथ नए OCI पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। 

गृह मंत्री ने कहा कि विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें भारत आने और यहां प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नया OCI पोर्टल मौजूदा URL: https://ociservices.gov.in पर उपलब्ध है।

OCI कार्डधारक योजना की शुरुआत 2005 में नागरिकता अधिनियम, 1955 में किए गए एक संशोधन के माध्यम से की गई थी। इस योजना में भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के प्रवासी नागरिकों के रूप में पंजीकृत करने का प्रावधान है, बशर्ते कि वे 26 जनवरी,1950 या उसके बाद भारत के नागरिक रहे हों, या उस तारीख को नागरिक बनने योग्य हों। हालांकि, ऐसे व्यक्ति जो स्वयं, उनके माता-पिता, दादा-दादी और परदादा-परदादी, पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक हैं या रहे हैं, इसके लिए पात्र नहीं हैं।

वर्तमान में कार्यरत OCI सेवा पोर्टल को 2013 में विकसित किया गया था जो आज विदेशों में 180 से अधिक भारतीय मिशनों के साथ-साथ 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों (FRROs) में काम कर रहा है। यह प्रतिदिन लगभग 2000 आवेदनों की प्रोसेसिंग करता है। 

कार्यात्मक विशेषताएं...

  • User sign-up और registration menue को अलग करना
  • पंजीकरण फॉर्म में उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल विवरणauto-fill होना
  • पूर्ण और आंशिक रूप से भरे हुए आवेदनों को प्रदर्शित करने वाला डैशबोर्ड
  • FRRO में आवेदन करने वालों के लिए एकीकृत ऑनलाइन भुगतान गेटवे
  • आवेदन चरणों में निर्बाध नेविगेशन
  • आवेदन के प्रकार के आधार पर अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों का वर्गीकरण
  • आवेदन अंतिम रूप से जमा करने से पहले किसी भी स्तर पर आवेदक के लिए editing का विकल्प
  • पोर्टल में integratedFrequently Asked Questions (FAQ)
  • अंतिम submission से पहले जानकारी को सत्यापित करने के लिए आवेदक को reminder
  • चयनित आवेदन प्रकार के आधार पर पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों का प्रदर्शन
  • आवेदक की तस्वीरों और हस्ताक्षरों को अपलोड करने के लिए in-builtimage cropping tool
     

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video