ADVERTISEMENTs

अमेजन समेत कई कंपनियों के अधिकारी बने USISPF बोर्ड के नए सदस्य

USISPF अमेरिका और भारत दोनों देशों के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ व्यवसाय और सरकार के बीच मतभेदों को साझा तौर पर सुलाझाने के प्रयासों को मजबूती देता है।

USISPF बोर्ड के नए सदस्य /

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (USISPF) ने अमेजन, एक्सॉनमोबिल, अवाडा, एचपी और एचपीई के वरिष्ठ नेताओं के साथ भारत में अपने कार्यकारी नेतृत्व बोर्ड का विस्तार किया है। मंच ने भारत में नेतृत्व बोर्ड के नव नियुक्त सदस्यों स्वागत किया और कहा कि नए सदस्यों के आने से हमारे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जारी प्रयासों को और अधिक मजबूती मिल सकेगी।  

USISPF अमेरिका और भारत दोनों देशों के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ व्यवसाय और सरकार के बीच मतभेदों को साझा तौर पर सुलाझाने के प्रयासों को मजबूती देता है। बता दें कि यह एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन है। इसका कार्यालय वाशिंगटन, डी.सी. और नई दिल्ली में स्थित हैं। दोनों देशों की कई दिग्गज कंपनियां इसके सदस्यों हैं। 

यह भी पढ़ें- US संग हमारे रिश्ते मजबूत, टैरिफ अटैक के बीच भारत ने रक्षा साझेदारी को बताया अहम स्तंभ

 भारत कार्यकारी नेतृत्व बोर्ड में नई नियुक्तियों पर बोलते हुए, संगठन के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. मुकेश अघी ने कहा, "USISPF में सभी की ओर से, मुझे भावना, किशोर, चेतन, माइकल और इप्सिता का भारत कार्यकारी नेतृत्व बोर्ड में स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। नई नियुक्तियों के जरिए पांच विशिष्ट उद्योग जगत के लीडर संगठन से जुड़े हैं, जिन्हें औद्योगिक क्षेत्र का लंबा अनुभव है। इसके अलावा उनके पास रणनीतिक दूरदर्शिता, मजबूत कॉर्पोरेट नेतृत्व और अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने का जुनून है। नए सदस्य उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक जुड़ाव के बढ़ावा देने और एक सहयोगी, समावेशी सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को और मजबूत करेंगे।"

ये नए सदस्य बोर्ड में शामिल
भारत में   USISPF कार्यकारी बोर्ड शामिल होने वाले सदस्यों में हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज (एचपीई) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भावना अग्रवाल, अवाडा एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर नायर, अमेजन, भारत में सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष चेतन कृष्णस्वामी, एक्सॉनमोबिल के लिए भारत में प्रमुख देश प्रबंधक माइकल ए. मुस्टियन और एचपी इंडिया की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इप्सिता दासगुप्ता शामिल हैं।  

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video