ADVERTISEMENTs

पीएम मोदी से मिलने भारत जा रहे एलन मस्क का दौरा टला, सामने आई ये वजह

एलन मस्क का दौरा टलने की खबर भारत सरकार की तरफ से हाल ही में टेस्ला सहित ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद आई है। इस दौरान पिछले महीने जारी नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई थी।

एलन मस्क की भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात प्रस्तावित थी। / X @narendramodi

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत की अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा स्थगित कर दी है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई स्टार्टअप्स के संस्थापकों से मुलाकात करने वाले थे। 

एलन मस्क ने एक्स पर अपनी यात्रा में देरी की जानकारी देते हुए इसकी वजह "टेस्ला के भारी दायित्वों" को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साल कुछ समय बाद यात्रा करने की उत्सुकता भी जताई। 

एलन मस्क का दौरा टलने की खबर भारत सरकार की तरफ से हाल ही में टेस्ला सहित ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद आई है। इस वार्ता के दौरान देश में पिछले महीने जारी नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई थी। इस नीति का उद्देश्य ईवी मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश अवसरों पर स्पष्टता प्रदान करना है।

नई ईवी नीति के तहत टेस्ला को भारत में आयात की जाने वाली कारों पर कम आयात शुल्क से लाभ होगा। यह नीति पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) कारों पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क की अनुमति देती है और भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के टेस्ला के पिछले अनुरोध को पूरा करती है।

भारत फिलहाल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। यहां मोटर वाहन उद्योग बेहद तेजी से विकसित हो रहा है। मौजूदा बाजार का आकार 12.5 लाख करोड़ रुपये है। इसके 2030 तक 24.9 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। मोटर वाहन उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7.1 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।

अटकलें थीं कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन असेंबली इकाई स्थापित करने पर विचार कर रही टेस्ला के मालिक मस्क प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान भारत में 2-3 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा करेंगे। 


 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//