क्या Elon Musk को US से निकाला जाएगा Trump ने कहा
July 2025 112 views 01 Min 36 Sec
एक-दूसरे के काफी करीब रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच अब परेशानियां काफी बढ़ गई है. ट्रंप बार-बार एलन मस्क को सब्सिडी कटौती की धमकी दे रहे हैं. जब से एलन मस्क ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' का विरोध जताया है तब से डोनाल्ड ट्रंप भी उनके खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं. ऐसे में खबरें हैं कि जल्द ही एलन मस्क को अमेरिका से निकाल दिया जाएगा। वहीं इस बारे में जब ट्रंप से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता... हमें इस पर विचार करना होगा."