US-India Trade Deal: ट्रंप की मंजूरी बनेगी आखिरी मुहर!
July 2025 102 views 01 Min 47 Sec
भारत अमेरिका ट्रेड डील यानी BTA अंतिम चरण में है। टैरिफ की दरों पर कृषि और डेयरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सेक्टर्स को लेकर यूएस और भारतीय वार्ताकारों की बीच कई दौर की चर्चा भी हो चुकी है। इन सबके बीच दावा किया जा रहा है कि जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यूएस- भारत ट्रेड डील पर आखिरी फैसला आ सकता है।