नावों से चैनल पार करके UK जाने वाले प्रवासियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी
January 2025 114 views 01 Min 45 Secहम नए साल 2025 में एंट्री ले चुके हैं, लेकिन 2024 की कुछ बातें यूके पीएम कीर स्टार्मर के लिए चिंता का कारण हैं। उन्होंने सत्ता संभालने के बाद जोर देकर कहा था कि वे अवैध तरीके से देश में एंट्री लेने वाले लोगों पर नकेल कसेंगे। वादे एक तरफ रखते हैं, लेकिन 2024 के आंकड़ें उनके लिए चिंता का कारण बन सकते हैं। दरअसल, सरकारी रिपोर्ट कहती है कि 2024 में चैनल पार करके ब्रिटेन जाने वाले प्रवासियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है। यह बढ़ी हुई संख्या 37 हजार के करीब है।