USA और India के बीच Trade पर मंथन!
May 2025 131 views 01 Min 35 Sec
अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती की दिशा में दोनों देशों की ओर बातचीत का दौर जारी है। ट्रंप और मोदी सरकार दोनों के बीच मंथन का दौर जारी है। यूएस की ओर से एक्स्ट्रा टैरिफ फिलहाल अस्थाई रोक जारी है। इस इस बीच भारत और यूएस ट्रेड डील पर मंत्रि स्तरीय वार्ता की जा रही है। अमेरिका में ट्रंप सरकार जहां अब सख्त फैसलों को लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के साथ दो कदम और बढ़ने की होड़ में है...