Russia से Oil Import पर US का Tariff एक्शन कितना भारी?
2025 115 views 02 Min 02 Sec
यूएस के साथ पाकिस्तान का सरप्लस अब 3 अरब डॉलर पहुंच चुका है। पाकिस्तानी सामानों पर टैरिफ 29% तक जा सकता है। भारत में निर्यात पर 26% टैरिफ लगने से इसकी व्यापार कूटनीति में एक बार फिर द्वंद बढ़ा है। इस बीच यूएस के सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल वो प्रस्ताव चर्चा में जिसमें रूस के तेल आयात करने वाले देशों पर टैरिफ 500 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात की जा रही है। ऐसे में सवाल इस बात का क्या है, कि भारत जैसे देशों पर इसका क्या असर होने वाला है, जिसके साथ डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षी संबंध मजबूत बनाए रखना चाहते हैं।