ADVERTISEMENTs

US कंपनी लिली ने भारत में लॉन्च किया वजन घटाने वाली दवा का इंजेक्शन

लिली पहले ही मार्च में Mounjaro की 2.5 mg और 5 mg वायल्स की बिक्री भारत में शुरू कर चुकी है।

US कंपनी लिली की दवा / Reuters

अमेरिका की प्रतिष्ठित दवा कंपनी ईली लिली ने अपनी पॉपुलर वजन घटाने वाली दवा Mounjaro का आसान इंजेक्शन पेन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे छोटी खुराक 2.5 mg की कीमत 14,000 रुपये (लगभग $160) रखी गई है। इसे खासतौर पर नोवो नॉर्डिस्क की दवा के मुकाबले बाजार में उतारा गया है।

Mounjaro का यह पेन सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करने वाला है और यह 6 खुराकों में मिलता है – 2.5 mg की कीमत 14,000 रुपये, 5 mg की 17,500 रुपये, 7.5 mg और 10 mg की 22,000 रुपये, जबकि 12.5 mg और 15 mg की कीमत 27,500 रुपये है।

यह भी पढ़ें- राजा कृष्णमूर्ति इलिनॉयस डेमोक्रेटिक सीनेट प्राइमरी में सबसे आगे: सर्वे

विशेषज्ञों के अनुसार, Mounjaro की कीमत नोवो की दवा Wegovy के मुकाबले काफी आकर्षक और सस्ती है।

Mounjaro और Wegovy दोनों ही GLP-1 दवाओं की श्रेणी में आती हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और भूख कम करने में मदद करती हैं। इसका असर यह है कि लोग लंबे समय तक भूख महसूस नहीं करते और वजन कम करने में मदद मिलती है।

ईली लिली पहले ही मार्च में Mounjaro की 2.5 mg और 5 mg वायल्स की बिक्री भारत में शुरू कर चुकी थी। तब से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है और जुलाई में बिक्री दो गुना बढ़ गई।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video