ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत ने कहा- पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर किये कई हमले, संघर्षविराम टूटा

यह लड़ाई 1999 में कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में दोनों देशों के बीच हुए सीमित संघर्ष के बाद सर्वाधिक घातक है।

8 मई, 2025 को जम्मू में संदिग्ध पाकिस्तानी हमले से ठीक पहले एक परिवार खुले रेस्तरां में बैठा है। / ReutersAdnan Abidi

परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच संघर्ष तेज हो गया है। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 8 मई की रात और 9 मई की सुबह भारत की पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके 'कई हमले' किए। 

पिछले महीने कश्मीर में हिंदू पर्यटकों पर हुए जानलेवा हमले के प्रतिशोध में 6 मई से ही दोनों पुराने दुश्मन आपस में भिड़ रहे हैं। पाकिस्तान ने इस हमले में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन तब से दोनों देशों ने सीमा पार से गोलीबारी की है और एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। हिंसा में लगभग चार दर्जन लोग मारे गए हैं।

यह लड़ाई 1999 में कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सीमित संघर्ष के बाद सबसे घातक है। भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में दोनों देशों की वास्तविक सीमा पर 'कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन' किया है। यह क्षेत्र दोनों देशों के बीच विभाजित है, लेकिन दोनों ही इस पर अपना पूरा दावा करते हैं।

उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा- भारत-पाकिस्तान युद्ध से 'हमारा कोई मतलब नहीं'

सेना ने कहा कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सभी 'नापाक इरादों' का 'बलपूर्वक' जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारतीय सेना का बयान 'निराधार और भ्रामक' है और पाकिस्तान ने भारतीय कश्मीर के भीतर या देश की सीमा से बाहर के क्षेत्रों को निशाना बनाकर कोई 'आक्रामक कार्रवाई' नहीं की है।

अमृतसर और जम्मू में बजे सायरन
भारत के सीमा सुरक्षा बलों ने कहा कि 8 मई की रात को कश्मीर के सांबा क्षेत्र में एक 'बड़ी घुसपैठ की कोशिश' को 'नाकाम' कर दिया गया और 9 मई को उरी क्षेत्र में भारी गोलाबारी जारी रही। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने कहा कि उरी सेक्टर में गोलाबारी में कई घरों में आग लग गई और वे क्षतिग्रस्त हो गए। रात भर की गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

भारत के सीमावर्ती शहर अमृतसर में शुक्रवार को दो घंटे से अधिक समय तक सायरन बजते रहे। सिखों द्वारा पूजित स्वर्ण मंदिर शहर में निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया। होटलों ने बताया कि हवाई अड्डे के बंद होने के कारण पर्यटकों के सड़क मार्ग से शहर से भागने के कारण होटलों में बुकिंग में भारी गिरावट आई है।

नाम न बताने की शर्त पर एक ब्रिटिश नागरिक ने कहा कि हम वास्तव में रुकना चाहते थे, लेकिन तेज आवाजें, सायरन और ब्लैकआउट ने हमारी रातों की नींद उड़ा दी है। घर पर हमारे परिवार हमारे लिए चिंतित हैं, इसलिए हमने एक टैक्सी बुक की है और जा रहे हैं।

उत्तरी राज्य जम्मू की सीमा पर भी रात भर गोलियां चली हैं। शहर में कई बार ब्लैकआउट रहा और धमाकों की आवाजें आती रहीं। गुजरात और राजस्थान में भी हालात के मद्देनजर कई सुरक्षा कदम उठाये गये हैं। 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video