सोशल मीडिया मंच X ने मंगलवार को कहा कि उसे भारत सरकार से 2,355 अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश मिला था, जिनमें अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के दो अकाउंट भी शामिल थे। X ने इस कदम को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते हुए इसे प्रेस सेंसरशिप की संज्ञा दी है।
X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “3 जुलाई को भारत सरकार ने हमें आदेश दिया कि @Reuters और @ReutersWorld सहित 2,355 अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए जाएं। आदेश में तत्काल प्रभाव से एक घंटे के भीतर कार्रवाई करने को कहा गया था, और यह भी निर्देश था कि ये ब्लॉक तब तक जारी रहें जब तक अगली सूचना न मिले।”
यह भी पढ़ें- ब्राजील में भारतीय पीएम मोदी सम्मानित, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
भारत सरकार ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने इस तरह के किसी स्थायी ब्लॉक आदेश से इनकार किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “जैसे ही रॉयटर्स के अकाउंट्स ब्लॉक हुए, सरकार ने तुरंत X को उन्हें अनब्लॉक करने के लिए पत्र लिखा। सरकार की कोई मंशा अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को प्रतिबंधित करने की नहीं है।”
X ने यह भी कहा कि आदेश की अवहेलना करने पर उसे आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ सकता था। लेकिन सार्वजनिक विरोध के बाद भारत सरकार ने @Reuters और @ReutersWorld के अकाउंट्स को फिर से चालू करने को कहा।
X ने कहा, “हम भारत में जारी प्रेस सेंसरशिप से गहराई से चिंतित हैं और हम सभी कानूनी विकल्पों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, मौजूदा भारतीय कानून के कारण हमारी चुनौती देने की क्षमता सीमित है।” X ने प्रभावित यूज़र्स को न्यायालय के माध्यम से समाधान तलाशने की सलाह दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login