ADVERTISEMENTs

ब्रैम्पटन समरफेस्ट में पंजाबी और बॉलीवुड कलाकारों की धूम

आयोजन की जिम्मेदारी दक्षिण एशिया की आर्ट्स एंड कल्चर इनिशिएटिव (ACISA) नामक गैर-लाभकारी संस्था ने संभाली है।

ब्रैम्पटन समरफेस्ट /

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में 18 और 19 जुलाई को भव्य वाइब्रेंट ब्रैम्पटन समरफेस्ट का 10वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। डाउनटाउन ब्रैम्पटन के गेज पार्क में होने वाले इस मुफ्त ओपन-एयर फेस्टिवल में 150 से अधिक कनाडाई और अंतरराष्ट्रीय कलाकार रंग जमाएंगे। आयोजन की जिम्मेदारी दक्षिण एशिया की आर्ट्स एंड कल्चर इनिशिएटिव (ACISA) नामक गैर-लाभकारी संस्था ने संभाली है।

18 जुलाई: पंजाबी नाइट में मिस पूजा का धमाका
उद्घाटन शाम को मशहूर पंजाबी गायिका मिस पूजा मंच पर छा जाएंगी। "क्वीन ऑफ भांगड़ा" के नाम से प्रसिद्ध मिस पूजा 4,500 से अधिक गीत और 350 से ज्यादा एलबम रिकॉर्ड कर चुकी हैं। वे सीटी मार के, नखरेया मारी, आशिक, सोहणेया और सेकेंड हैंड जवानी जैसे सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगी।

उनके साथ मंच साझा करेंगे ज़ोरा रंधावा—जिनके गाने Woofer, Inch और Wonderland युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। इसके अलावा पंजाबी जोड़ी प्रीत बराड़ और कमल बराड़ भी अपनी प्रस्तुति देंगी। पहले दिन ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) के 50 से अधिक स्थानीय कलाकार भी शामिल रहेंगे।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video