पुर्तगाल में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे पाकिस्तान समर्थकों और पाकिस्तान को भारतीय दूतावास ने कड़ा जवाब दिया है। एक पाकिस्तानी समूह द्वारा चांसरी भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुर्तगाल में भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत 'हताश उकसावे' से नहीं डरने वाला।
Embassy of India @IndiainPortugal
— India in Portugal (@IndiainPortugal) May 18, 2025
responded firmly with ‘Operation Sindoor’ to the cowardly protest organized by Pakistan near our Chancery building. We thank the Government of Portugal and It’s police authorities for their support in ensuring the safety and security of the… pic.twitter.com/63s951jH1R
दूतावास ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने 'कायरतापूर्ण' विरोध का दृढ़ता से जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए थे।
दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुर्तगाली सरकार और पुलिस के सहयोग के लिए भी भारतीय मिशन ने उनका आभार व्यक्त किया। पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत कुंडल ने X पर एक अलग पोस्ट में कहा कि प्रदर्शनकारियों को 'हमारी ओर से मौन लेकिन मजबूत और दृढ़ संदेश मिला कि 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। दूतावास के सभी अधिकारी इस दृष्टिकोण पर अडिग थे।
दूतावास की ओर से X पर साझा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुर्तगाल में भारतीय मिशन ने एक पोस्टर के जरिए भारत के ऑपरेशन सिंदूर की ताकत और सटीकता का संदेश दिया। इस दौरान दूतावास के तमाम अधिकारी मजबूती से खड़े दिखाई दिए।
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर- अभी खत्म नहीं हुआ है’ लिखा एक बड़ा पोस्टर अपने पीछे दीवार पर लगाया और पाकिस्तान को आईना दिखाया। वाकया तब का है, जब पाकिस्तानी नागरिकों का एक समूह भारतीय मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा था।
गौरतलब है कि भारत के कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। भारत ने इस आतंकी हमले के लिए पड़ोसी पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 7 की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर लक्षित हमले किये थे।
इसके बाद दोनों देशों की ओर से सशस्त्र संघर्ष हुआ जिसमें दोनों ओर से सीमा के आसपास रहने वाले कई लोगों की जान गई। 10 मई से दोनों देशों के बीच युद्धविराम है लेकिन दुनिया के तमाम हिस्सों में विरोध और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login