कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजम ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति और अमेरिका में सुरक्षा बलों के तैनाती के फैसले की आलोचना की है। न्यूजम ने रूस, चीन और भारत के बढ़ते करीबी रिश्तों की ओर इशारा करते हुए ट्रम्पके फोकस को तंज के साथ उजागर किया।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग कानून: भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी जीत
न्यूजम ने 2 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चीन में आयोजित SCO समिट के दौरान हंसते और साथ चलते देखा जा सकता है। वीडियो साझा करते हुए न्यूज़म ने लिखा, लेकिन डरने की जरूरत नहीं, ट्रम्प शिकागो में गार्ड भेज रहे हैं।
But have no fear, Trump is sending the Guard to Chicago. pic.twitter.com/yTK5Uhxkde
— Gavin Newsom (@GavinNewsom) September 1, 2025
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login