टेक्नोलॉजी और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी सम्मेलन TiEcon 2025 की शुरुआत मंगलवार को कैलिफ़ोर्निया के सांता क्लारा कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस बार का थीम “AiVerse Awaits” रखा गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के नए युग की ओर इशारा करता है।
उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता रहे सैक्रामेंटो किंग्स के चेयरमैन और सीईओ विवेक रनाडिवे, जिन्होंने कहा – “मैं खुद को Indian 5.0 मानता हूं।” रनाडिवे ने अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे एक साधारण इंजीनियर से लेकर अमेरिका में एनबीए टीम के मालिक बनने तक भारतीय समुदाय ने विकास की कई परतें पार की हैं।
यह भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रो. उषा अय्यर को बनाया इस सेंटर का फैकल्टी डायरेक्टर
उन्होंने भारतीय प्रवासियों के विकास को पांच चरणों में बांटा:
Indian 1.0 – इंजीनियर बनना
Indian 2.0 – मार्केटिंग में जगह बनाना
Indian 3.0 – स्टार्टअप शुरू करना
Indian 4.0 – कंपनी को IPO तक ले जाना
Indian 5.0 – अमेरिका में खेल फ्रेंचाइज़ी के मालिक बनना
रनाडिवे ने खेलों को सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि “सोशल नेटवर्क” और “डेटा-पावर्ड प्लेटफॉर्म” बताया। उन्होंने बताया कि कैसे सैक्रामेंटो किंग्स में अत्याधुनिक डेटा एनालिटिक्स, AI और फैन एंगेजमेंट तकनीकों का इस्तेमाल कर टीम को NBA की “Team of the Year” का खिताब मिला।
अन्य प्रमुख वक्ता
थॉमस सी. वर्नर (चेयरमैन, Fenway Sports Group) – खेलों में भावनात्मक जुड़ाव की बात की
पॉल वाचटर (Main Street Advisors) – सेलिब्रिटी ब्रांड्स और ऑथेंटिसिटी पर चर्चा
सत्यन गजवानी (Vice Chairman, Times Internet) – अमेरिका में क्रिकेट के विस्तार की बात की
TiE Silicon Valley की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट संस्कृति को जोड़ने वाला माध्यम बन चुके हैं, और AI इसमें क्रांति ला रहा है। TiEcon 2025 में दुनियाभर से आए टेक लीडर्स, इन्वेस्टर्स और एंटरप्रेन्योर्स ने शिरकत की। यह सम्मेलन 2 मई तक चलेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login