अमेरिका के अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने पहले पन्ने पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रिश्तों में आई खटास पर विस्तार से लिखा गया है। रिपोर्ट का शीर्षक है— The Striking Split Between Trump and Modi।
रिपोर्ट के मुताबिक, कभी बेहद करीबी माने जाने वाले दोनों नेताओं के बीच अब तनाव बढ़ चुका है। वजह है- ट्रम्प का पाकिस्तान-भारत विवाद में दखल, भारत पर भारी टैरिफ लगाना और वीज़ा नीति पर कड़े कदम।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प ने कहा: टैरिफ विवाद के बावजूद अमेरिका-भारत संबंध मजबूत
पाकिस्तान को लेकर टकराव
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने कई बार सार्वजनिक रूप से दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों पुराने सैन्य विवाद को सुलझा लिया है। लेकिन मोदी ने साफ कर दिया कि संघर्ष विराम भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे तौर पर हुआ है, इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं। यही बयान रिश्तों में खटास की बड़ी वजह बना।
ट्रेड वार और टैरिफ का झटका
जून में दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत के कुछ ही हफ्तों बाद, ट्रम्प ने भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद रूस से तेल खरीदने पर भी 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया गया। यानी कुल 50% का भारी झटका भारत को लगा। भारत अब ब्राज़ील जैसे देशों की कतार में आ गया है, जिन पर अमेरिका ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login