ADVERTISEMENTs

भारतीय गोल्फ स्टार अनिर्बान लाहीरी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखने के लिए बेताब

भारतीय गोल्फ स्टार अनिर्बान लाहीरी इस समय हांगकांग में LIV गोल्फ टूर्नामेंट में व्यस्त हैं, लेकिन उनका ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर पूरी तरह से लगा हुआ है। ज्यादातर भारतीयों की तरह अनिर्बान भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं।  

गोल्फ स्टार और क्रिकेट के दीवाने अनिर्बान लाहीरी / Getty Images

गोल्फ स्टार और क्रिकेट के दीवाने अनिर्बान लाहीरी ने 5 मार्च को बताया कि वो भारत के चैंपियंस ट्रॉफी कैंपेन को करीब से देख रहे हैं। फाइनल देखने के लिए जल्द जाएंगे। यह LIV होंग कॉंग खत्म होने के बस कुछ मिनट बाद ही शुरू हो रहा है। भारत 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद ये मुकाबला होगा। सेमीफाइनल हांगकांग में 5 मार्च की सुबह-सुबह ही खत्म हुआ, जहां लाहीरी इस हफ्ते LIV सीजन के तीसरे लेग में खेल रहे हैं। 

ज्यादातर भारतीयों की तरह अनिर्बान भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। लाहीरी ने कहा, 'मैं हर मैच देख रहा हूं।' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैंने कल रात मैच देखा। स्ट्रीम करके देखा - मैच खत्म होने के बाद मेरे बच्चे जागे। हमारे पास एक कीवी और एक इंग्लिश फिजियो है, इसलिए पिछले 10 दिनों से मैं उनसे खूब छेड़खानी कर रहा हूं।'

पहले प्रेसिडेंट्स कप में खेल चुके लाहीरी दुबई में रहते हैं, जहां भारत ने अपने सारे मैच खेले हैं। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में वो पूरे समय एक एक्टिव दर्शक रहे हैं। लाहीरी ने कहा, 'मैं दस दिन पहले भारत-पाकिस्तान मैच देखने गया था। बहुत अच्छा रहा। मुझे खुशी है कि वो किस तरह आगे बढ़ रहे हैं।' लाहीरी ने ये भी बताया कि वो टीम के साथ ट्रेनिंग में भी वक्त बिता चुके हैं।

उन्होंने बताया, 'राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मेरे दोस्त हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार की रात मुझे ये सम्मान मिला कि मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के आखिरी अभ्यास सत्र में मौजूद था। मैंने लगभग एक घंटे तक उन सबको देखा कि वो कैसे तैयारी करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने उनके संकेतों को समझने की कोशिश की, वे कैसे लय में आते हैं, उनकी शुरुआती हरकतें कैसी हैं, शॉट्स के बीच में कितना समय लेते हैं।' उन्होंने ये भी माना कि उन्होंने अपने क्रिकेट हीरो को देखकर बहुत कुछ सीखा है। 

उन्होंने कहा, 'हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जो आप सीख सकते हैं। आप देख सकते हैं कि वे कैसे एक्टिव होते हैं, कैसे रिलैक्स होते हैं। मुझे लगता है कि यही तो सबसे अच्छे एथलीट करते हैं।' लाहीरी सऊदी-प्रायोजित LIV गोल्फ टूर में ब्रायसन डेचम्बो की क्रशर्स टीम का हिस्सा हैं, जिसमें पॉल केसी और चार्ल्स हॉवेल III भी शामिल हैं। वे पिछले साल हांगकांग में जीती टीम खिताब की रक्षा करेंगे। मेक्सिको के अब्राहम एंसर LIV हांगकांग के दूसरे संस्करण में व्यक्तिगत रूप से डिफेंडिंग चैंपियन हैं, जो 7 मार्च से शुरू हो रहा है। 

 

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//