रामास्वामी न सिर्फ जीतेंगे, ओहियो को बेहतर बनाएंगे... दो सीनेटरों ने भारतवंशी नेता की तारीफ की
February 2025 128 views 01 Min 57 Secभारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन और रिपब्लिकन विवेक रामास्वामी DOGE की जिम्मेदारी से हटने के बाद ओहियो चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें ओहियो में गवर्नर पद के लिए काफी समर्थन भी मिल रहा है। हाल ही में दो अमेरिकी सीनेटरों रिक स्कॉट और माइक ली ने रामास्वामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि रामास्वामी न सिर्फ चुनाव जीतेंगे, ओहियो की किस्मत भी पलट देंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि रामास्वामी का विजन साफ है और वे ओहियो को बेहतर स्टेट बनाएंगे।
- Tags:
- Vivek Ramaswamy
- Ohio
- Ohio State