भारत के मुंबई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी श्रेणियों के लिए नियमित वीजा अपॉइंटमेंट फिर से शुरू कर दिए हैं। इससे कोविड-19 महामारी के कारण बने बैकलॉग को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही, ऐसे आवेदकों की यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी, जिनके अपॉइंटमेंट पहले रद्द कर दिए गए थे।
मुम्बई में अमेरिकी कॉन्सुलेट के इमिग्रेंट वीजा यूनिट ने पहले रद्द किए गए अपॉइंटमेंट्स को रीशेड्यूल करने का निर्देश दिया है। 221 (जी) के तहत आवेदकों को अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अनुमति देने की भी मंजूरी दी गई है।
राष्ट्रीय वीज़ा केंद्र (NVC) प्रारंभिक साक्षात्कार अपॉइंटमेंट्स को संभालते हुए वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट के माध्यम से रीशेड्यूलिंग कर रहा है। वीज़ा आवेदकों को आगे के निर्देशों और कन्फर्मेशन के लिए अपने ईमेल पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
आप्रवासी वीजा आवेदकों को आमतौर पर किसी अमेरिकी नागरिक, वैध स्थायी निवासी या भावी नियोक्ता से स्पॉन्सरशिप की आवश्यकता होती है। पहले अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) द्वारा पिटीशन को मंजूरी दी जाती है, उसके बाद एनवीसी प्री प्रोसेसिंग करता है। डायवर्सिटी वीजा लॉटरी में चुने गए लोगों को केंटकी कांसुलर सेंटर (केसीसी) से मार्गदर्शन दिया जाता है।
A new adventure awaits! Hundreds of enthusiastic Indian students made their way to the Consulate for #StudentVisaDay as they embark on their journey to #StudyInTheUS! Drop a emoji in the comments below to join us in cheering them on! Full album here: https://t.co/XrlkOtjD8w pic.twitter.com/aQm2S270zi
— U.S. Consulate Mumbai (@USAndMumbai) June 13, 2024
लोगों को वीजा आवश्यकताओं के प्रति शिक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत भारत में अमेरिकी मिशन ने 13 जून को अपने 8वें वार्षिक छात्र वीजा दिवस का आयोजन किया। इसमें 3,900 छात्र वीजा आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया। राजदूत एरिक गार्सेटी ने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने में छात्रों की भूमिका के मद्देनजर उनकी उपलब्धियों और क्षमताओं की प्रशंसा की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login