ADVERTISEMENTs

हार्ट ट्रांसप्लांट रिजेक्शन के निदान को लेकर येल साइंटिस्ट का शोध अहम

हार्ट ट्रांसप्लांट को लेकर यह पहली स्टडी है, जिसमें प्रत्यारोपण रिजेक्शन की वजहों को बीच अंतर करने की क्षमता विकसित करने का दावा किया गया है।

येल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स /

येल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हृदय प्रत्यारोपण अस्वीकृति (Heart Transplant Rejection) का शीघ्र पता लगाने के लिए एक ब्लड टेस्ट विकसित किया है। हाल ही में पत्रिका 'ट्रांसप्लांटेशन' में प्रकाशित शोध निष्कर्षों में कहा गया है कि  एक्सोसोम कोशिकाओं के जरिए स्रावित छोटे ऑर्गेनिक पैकेट हार्ट ट्रांसप्लांट रिजेक्शनंस की पहचान के लिए बायोमार्कर के रूप में कार्य कर सकते हैं।

ताजा शोध येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के चार शोधकर्ताओं की टीम ने किया। साइंटिस्ट्स की इस टीम में डॉ. प्रशांत वल्लभजोस्युला, डॉ. सौनोक सेन और डॉ. लक्ष्मीनारायण कोरुतला शामिल हैं। दावा किया जा रहा कि हार्ट ट्रांसप्लान्ट रिजेक्शन की पता लगाने के लिए इन साइंटिस्ट्स के शोध में जिस ब्लड टेस्ट की बात कही गई है, वो सर्जिकल बायोप्सी की जगह ले सकता है।  
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video