तेज़ भारतीय गेंदबाज आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से मात दी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली। रनों के लिहाज से विदेशी जमीन पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारत ने पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता है। अब सीरीज़ का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने उतरेंगी।
इससे पहले भारत ने एजबेस्टन में कुल 8 टेस्ट खेले थे, जिनमें से 7 हारे थे और एक ड्रॉ रहा था। 2022 में इसी मैदान पर भारत को 378 रन के विशाल लक्ष्य के बावजूद इंग्लैंड ने चौंकाकर हरा दिया था।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
आकाश दीप का कहर
डेब्यू सीरीज़ खेल रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट के बदले 99 रन देकर अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया। पूरे मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लेकर भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
608 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 271 रन पर सिमट गई। आकाश ने टॉप ऑर्डर में ही कहर बरपाया और इंग्लिश बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। लंच के बाद इंग्लैंड का स्कोर 153/6 था। जेमी स्मिथ ने 88 रनों की जुझारू पारी खेली और दो लगातार छक्के लगाकर शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तीसरा छक्का मारने के प्रयास में वह डीप स्क्वेयर पर कैच आउट होकर आकाश दीप के पांचवें शिकार बने।
ब्रायडन कार्स ने आखिरी विकेट तक संघर्ष किया और 38 रन बनाए, लेकिन अंत में वह आकाश दीप की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल बैठे और कप्तान शुभमन गिल ने कैच पकड़कर भारत को इतिहास रचाने वाला यह पल दिलाया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login